द स्टार क्लब ने किया ‘एक शाम अमर शहीदों के नाम’
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_725.html
जौनपुर।
द स्टार क्लब द्वारा ‘एक शाम अमर शहीदों के नाम’ आयोजित किया गया जिसमें
10 स्कूल ने प्रतिभाग किया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष
सिंह व संस्था की अध्यक्षा खुशबू जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित
करके किया। समारोह के जूनियर वर्ग में प्रथम विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन,
द्वितीय डीडी ग्रुप (कादीपुर), तृतीय आरके ग्रुप आये जिन्हें पुरस्कृत किया
गया। साथ ही सीनियर वर्ग में प्रथम डीडी ग्रुप, द्वितीय उदयन एकेडमी,
तृतीय आरके ग्रुप आये। सभी को पुरस्कृत निर्णायक आदित्य व सैफ ने संयुक्त
रूप से किया। समारोह का संचालन विवेक गुप्ता व आभार प्रदर्शन अध्यक्षा
खुशबू जायसवाल ने किया। इस अवसर पर राजकमल जायसवाल, विवेक सोनकर, ललई यादव,
आशीष कसेरा, संतोष मोदनवाल, मो. आरिफ, हैदर अब्बास, बाबर खान, अनूप यादव
सहित अन्य उपस्थित रहे।