संवेदनशील क्षेत्रों में चेक पोस्ट से होगी निगरानी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_718.html
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में स्थायी निगरानी टीम के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण बैंठक सम्पन्न हुई। व्यय अनुवीक्षण अधिकारी/मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाकर सर्विलांस की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में स्थायी निगरानी टीम को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित उपरोक्त समस्त पदाधिकारियांे व स्थायी निगरानी टीम में तैनात मजिस्टेªटों एवं पुलिस अधिकारियों को विधानसभावार उनके कार्य एवं दायित्व के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया साथ ही स्थायी निगरानी टीम के मजिस्टेªटो को संगत उद्वरण व व्यय अनुवीक्षण पुस्तिका भी प्राप्त करायी गयी। प्रशिक्षण में संवेदनशील बस्तिओं पर चेक पोस्ट लगाये जाने पर क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत, नकदी, हथियार व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे जाने व सम्पूर्ण प्रक्रिया का वीडियो तैयार करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। स्थायी निगरानी टीम के सदस्यों को कोई भी चेकिंग, दिनांक, स्थान व टीम संख्या की पहचान निशान के साथ वीडियो रिकार्डिंग के अन्तर्गत कार्यपालक मजिस्टेªट की उपस्थिति में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले की सीमाओं या अन्य स्थानों पर किसी अन्य एजेन्सी द्वारा चेक पोस्ट स्थापित किये जाने पर स्थायी निगरानी टीम द्वारा नकदी या मदों की जब्ती रिपोटिंग किये जाने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका, डिप्टी कलेक्टर, रमाकान्त राम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, साहित्य निकत्ष सिंह, प्रभारी अधिकारी, आचार संहिता, समस्त प्रभारी अधिकारी, स्थायी निगरानी टीम, समस्त पुलिस अधिकारी स्थायी निगरानी टीम उपस्थित रहे।