बटवारे के विवाद में वद्धा की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_714.html
जौनपुर । जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ककराही गांव की 80 वर्षीया सरस्वती देवी पत्नी स्व. सालिक राम घर की आपसी वाद-विवाद के दौरान तैश में आकर खड़े होने पर गिर गयी । जिससे मृत्यु हो गयी। बताते हैं कि मंगलवार को सरस्वती देवी घर के बाहर बैठी थी एक पुराने लोटे के बटवारे को लेकर कृष्णा सिंह की चाची सोनी सिंह पत्नी नन्हें सिंह को डांटते हुये गाली दे रही थी। इसी आरोप प्रत्यारोप से तैश में आकर सरस्वती देवी खड़ी होते हुये गिर पड़ी और होश न आने पर घर वाले चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना लिखित तहरीर पोता कृष्णा सिंह ने कोतवाली को दिया। पुसिल ने घटना की जांच कर पंचनामा करवाया।