युवा तुम देश शान, जागो उठो करो मतदान
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_712.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे एकदिवसीय शिविर में राष्ट्रीय युवा दिवस में छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय में सफाई अभियान के तहत के छात्रावास में साफ-सफाई का कार्य किया। इसके पश्चात रा0से0यो0 के लक्ष्य गीत एव ंहम होगें कामयाब एक दिन, गीत के साथ एक जागरूकता रैली चयनित ग्राम में निकाली गयी। रैली का उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना था, जो भारत निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। रैली में युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान, वोट न देना भूल न जाना सोच समझ कर बटन दबाना, आपका वोट आपकी ताकत लोकतंत्र की यही है लागत, सुबह सबेरे वोट दे आओ, वोटर आईडी संग ले जाओ, वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र के बनो बराती। के नारे के साथ जनमानस के मन में वोट के प्रति जिज्ञासा के भाव जगाए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष कुमार पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी डा0 रागिनी राय, डा0 विजय प्रताप तिवारी डा0 सुधाकर शुक्ला, सर्वेश सिहं, सन्तोष शुक्ला, ओमप्रकाश, विजय यादव, स्वयं यादव समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।