उत्पीड़न के विरोध में पत्रकारों नेे दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_710.html
जौनपुर । उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई के तत्वाधान में पत्रकार अरूण कुमार यादव का पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव और धरना प्रदर्शन किया गया। अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र को सौपा गया। पत्रकारों ने पत्रकार उत्पीड़न की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अभूतपूर्व एक जुटता का परिचय देते हुए पत्रकार उत्पीड़न करने वाले सी0ओ0 शहर, नगर कोतवाल और चैकी इन्चार्ज सिपाह के विरूद्ध प्राासनिक/विभागीय कार्यवाही करने की मांग की। सम्पूर्ण घटनाक्रम की जॉच स्वतंत्र जॉच एजेन्सी से कराने की मांग करते हुए जिला प्रशासन के विरूद्ध असहयोग आन्दोलन चलाने का निर्णय हुआ साथ ही प्रेस वार्ता और प्रेस विज्ञप्ति के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। घटनाक्रम के पटाक्षेप तक पत्रकार आन्दोलनरत रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय प्रकाश मिश्र एवं संचालन महामंत्री सन्तोष सोन्थालिया ने किया। इस अवसर पर कैलाश नाथ विश्वर्मा, अरूण कुमार यादव, सरदार जोगेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, मोहर्रम अली, प्रेम प्रकाश मिश्र,रियाजुल हक, मंगला प्रसाद तिवारी,कैलाश मिश्र, संजय शुक्ल, शम्सी अजीज, डा0 अखिलेश मिश्र, वीरेन्द्र गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, चन्द्रमोहन गौतम, सैय्यद नौशाद अली, मो0 अब्बास, रूस्तम अली, मैकुन्निशा, विद्याधर राय विद्यार्थी, संजीव चैरासिया, शशिराज सिन्हा, वीरेन्द्र गुप्ता, दीपक चिटकारिया, सूरज साहू, विकास सोनी, अविनाश कुमार, जीशान सिद्दीकी, मनीष श्रीवास्तव, राज सैनी, सन्तोष श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, अभिषेक जयसवाल, जुबेर अहमद, अजीत कुमार , अरविन्द उपाध्याय, शशिकान्त मौर्य, मनोज कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, नारायण सेठ राही, मो0 मोहीब खॉ, मरगूबूल हसन, महेन्द्र गुप्ता, डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह, डा0 एके सिंह, अहमद हसन, सन्तोष सेठ, अंकित श्रीवास्तव, योगेन्द्र यादव, सद्दाम सिद्दीकी, मनीष गुप्ता, भारत भूषण द्विवेदी, ओमप्रकाश यादव, प्रियेश मिश्र, मो0 असलम, रऊफ खॉ, कफील अहमद, साहबुल्ला, मो0 अकरम, अशोक कमुार उपाध्याय, रविन्द्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, रमेश चन्द्र यादव, दीपक मिश्रा, रामचन्द्र नागर, अविनाश कुमार सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।