हस्ताक्षर अभियान में दिखा युवाओं का जज्बा

जौनपुर । राष्ट्र उत्थान के लिए चलाये जा रहे युवा जाग्रतम पाप नाशक हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन बुधवार का केपी इण्टर कालेज जफराबाद में छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर युवा समाज सेवी नीरज श्रीधर ने कहा कि युवा ही देश की दशा व दिशा बदल सकते हैं। वे अपनी जिम्मेदारी को समझ ले तो देश का उत्थान होना तय है।  इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। आने वाले चुलाव में मतदाताओं को जागरूक करने में सहभागिता निभाया जायेगा। इसका उद्देश्य मूलसंस्कृति से मूल शिखर की ओर के माध्यम से युवाओं को जागृत किया जायेगा। विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर देश के उत्थान में अपनी सहभागिता का संकल्प लिया। छात्राओं की इस अभियान में बढ़ चढ़ जागरूकता दिखी। उन्होने संकल्प लिया कि अपनी प्रतिभा का सदुपयोग करते हुए समाज, मानव धर्म व अपने देश के उत्थान में ईमानदारी और जिम्मेदारी से निर्वहन करेगी। इस अवसर पर मनोज सिंह राजू, अब्दुल्ला, रोशन, हबीब, बबलू राय, अनुराग शुक्ला, जरीना बानो, नगमा बानो, रेशमा, खुर्शीदा, जोया खातूल सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related

news 2133297608270908984

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item