शोक में बंद रहेगी त्रिलोचन महादेव बाजार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_701.html
जलालपुर (जौनपुर) लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग त्रिलोच महादेव बाजार
गुरुवार को योगेंद्र गिरी के शोक में बंद रहेगी यह जानकारी उद्योग व्यापार
मंडल त्रिलोचन के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने मंगलवार को दी।
विदित
हो कि 19 जनवरी 2015 को इस बाजार मे सशस्त्र बदमाशों ने रमेश सेठ नामक
सराफा कारोबारी के यहाँ फायर करते हुए जेवरात समेत लाखो रूपये लूट लिया था,
उसी समय इस दुकान के सामने से अपने घर से निकला निहत्था जोगेन्द्र गिरि
बदमाशों से ब्यवसायी की सुरक्षा मे भिड़ गया था, जिसमे बदमाशों ने उसकी गोली
मारकर हत्या कर दी थी। इसी दौरान गोली लगने से अन्य दो लोग जख्मी भी हुए
थे।