टवेरा की चपेट मे आकर अधेड गंभीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_700.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली। क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर
विद्युत पावरहाऊस के समीप टवेरा की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से
घायल हो गया। उसे गम्भीर अवस्था मे एक निजी अस्पताल मे भर्ती किया गया जहाँ
से इलाहाबाद के लिए रिफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के जहाॅसापुर निवासी 48 वर्षीय
लालजी पटेल साइकिल से घर से कस्बे की तरफ आ रहे थे। जौनपुर इलाहाबाद मार्ग
पर बड़े पावरहाऊस के समीप अंनियत्रित हुयी टवेरा कार ने उन्हें पीछे से
जोरदार टक्कर मार दी। उन्हें लहूलुहान अवस्था मे निजी अस्पताल मे भर्ती
किया गया जहाँ से इलाहाबाद रिफर किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची
कोतवाली पुलिस ने टवेरा को कब्जे में ले लिया है।