उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई का परिचय समारोह सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_690.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों का
परिचय समारोह बीती रात सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्रवण
जायसवाल ने कहा कि व्यापारी समाज आज सबसे उपेक्षित व कमजोर समाज के रूप मंे
उसकी पहचान होने लगी। व्यापारियों द्वारा दिये गये टैक्स से देश की
अर्थव्यवस्था चल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर अध्यक्ष
अनवारूल हक ने सभी का परिचय कराते हुये उपस्थित व्यापारियों को भरोसा
दिलाया कि आपके मान-सम्मान की पहरेदारी हमारी जिम्मेदारी है। इसके अलावा
नगर महामंत्री संजय केडिया, कार्यक्रम संयोजक अमरनाथ मोदनवाल, युवा
जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, नगर अध्यक्ष आलोक सेठ सहित अन्य पदाधिकारियों ने
कहा कि इस प्रकार के परिचय समारोह आयोजित करके व्यापार मण्डल अतुलनीय व
प्रशंसनीय है। अन्त में जिला महामंत्री अशोक साहू व कोषाध्यक्ष शिवकुमार
साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला
उपाध्यक्ष मजहर आसिफ ने किया। इस अवसर पर इरफान मंसूरी, आशुतोष जायसवाल,
जावेद अहमद, मो. दानिश, गुलजारी लाल साहू, अमर बहादुर सेठ, विजय केडिया,
आदिल शेख, मनोज गांधी, सुबाष अग्रहरि, सुरेन्द्र जायसवाल सहित अन्य
व्यापारी मौजूद रहे।