वाहनों का प्रदर्शन पड़ेगा प्रत्याशियों को मंहगा

जौनपुर। विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा ताकत दिखाने का प्रयास महंगा पड़ सकता है। नामांकन से लेकर मतदान तक निकाले जाने वाले जुलूस में कोई भी प्रत्याशी दस से अधिक वाहन इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इतना ही नहीं इन दस वाहनों में चैपहिया के साथ-साथ दोपहिया वाहन भी जोड़े जाएंगे। दस से अधिक वाहन मिलने पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज होगा, तो संबंधित वाहनों को सीज भी कर दिया जाएगा। जनपद की नौ विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने पर आमतौर पर विभिन्न दलों के प्रत्याशी नामांकन के दौरान ही अपनी ताकत दिखाते हैं। समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में प्रत्याशी नामांकन करने जाते हैं। बदले दौर में नामांकन जुलूस में अधिक से अधिक वाहनों का इस्तेमाल कर रुतबे का दिखावा भी किया जाता है। इस बार नामांकन जुलूस के दौरान वाहनों की ताकत दिखाना प्रत्याशियों के साथ-साथ वाहन मालिकों के लिए भी मुसीबत का सबब बन सकता है। सूत्रों के अनुसार नामांकन पत्र खरीदने के लिए आने वाले प्रत्याशियों या उनके समर्थकों को स्पष्ट बता दिया जायेगा कि दस से अधिक वाहन जुलूस में नहीं होने चाहिए। इन वाहनों में दोपहिया और चैपहिया दोनों ही तरह के वाहन शामिल हैं। इसका उल्लंघन होने पर संबंधित वाहनों को सीज कर दिया जाएगा और प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा।

Related

news 8534513929102931215

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item