पिता का हत्या करने वाला कलयुगी पुत्र गिरफ्तार

जलालपुर( जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के ओइना गांव के समीप नहर पुलिया के पास से पिता की हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह अपने हमराही कांस्टेबल सच्चिदानंद यादव वीरेंद्र सिंह लोहा धर्मेंद्र प्रजापति विनोद कुमार सिंह के साथ गस्त कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पिता की हत्या करने वाला विकास उर्फ पिंटू अपने साथी के साथ बाइक द्वारा चवरी बाजार से ओइना मार्ग पर कही भागने की फिराक मे है ।सूचना मिलते ही पुलिस ने पीछा करके ओइना गांव के समीप नहर पुलिया के पास से विकास उर्फ पिंटू पुत्र भुल्लनदास  तथा उसके साथी रियाजुल पुत्र अब्दुल अहद सभी निवासी कल्लीपुर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को गिरफ्तार करके उसके पास से 315 बोर का तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस तथा एक अदद चाकू सहित एक पल्सर बाइक जिसका नंबर यूपी 65सी जे  6998 बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया ।ज्ञात हो कि इसी  थाना क्षेत्र के नेवादा गांव मे मृतक भुल्लन दास उम्र 70 वर्ष निवासी कल्लीपुर थाना मिर्जामुराद वाराणसी अपने साथी रामप्रसाद के घर लगभग विगत ढाई वर्षो से रहता था।दो दिसम्बर 2016 को रास्ते में उसकी हत्या गला काटकर उस वक्त कर दिया गया था जब वह देर रात्रि मे शौच करने हेतु गया हुआ था ।मृतक के दामाद कमलेश ने अपने साले विकास उर्फ पिंटू के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर थाने पर दिया था । तभी से वह फरार चल रहा था।

Related

news 4561566576697844585

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item