पेट्रोल डीजल लेते ही गाड़ियों पर लगेगा स्टीकर

 जौनपुर।  मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिले के पेट्रोलपम्पों पर जो लोग पेट्रोल व डीजल भरवाने पहुचेंगे उनकी वाहनो पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर उन्हें वोट देने के लिए जागरूक किया जायेगा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा लान्च मतदाता जागरूकता के चारो गीत जिसे रविन्द्र सिंह ज्योति द्वारा स्वर दिया गया है हर पेट्रोलपम्प पर ये गीत बजता रहेगा। इस अभियान की शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने आज विकास खण्ड बक्शा के अन्तर्गत सोनानन्दन पेट्रोलियम पम्प पर मोटर साइकिल व कारो पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पाकर लोगों को जागरूक कर इस अभियान का शुभांरभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में लगभग 132 पेट्रोलपम्प कार्यरत है जिनपर लगभग कम से कम एक हजार से लेकर ढाई हजार तक वाहन मालिक प्रतिदिन तेल भरवाते है उन्होंने पेट्रोलपम्प मालिकों से अपील किया कि जिले में चलने वाले हर वाहन पर मतदाता जागरूकता स्टीकर 15 फरवरी 2017 तक लगा लिया जाय। मतदाता जागरूकता अभियान 7 मार्च 2017 तक विभिन्न रूपों में निरन्तर चलता रहेगा। पेट्रोलियम संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जिलाधिकारी को आश्वसत किया कि प्रतिदिन पेट्रोलपम्प मालिक द्वारा दो घण्टे तथा बाकी समय कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता स्टीकर वाहनों पर चस्पा करेंगे। उन्होंने वाहन मालिको से अपील किया कि तेल भरवाने के साथ ही मतदाता जागरूकता स्टीकर मॉगकर अवश्य अपने वाहनों पर चस्पा करे। डीएसओ डा. राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि सभी पेट्रोलपम्पों पर निरंतर तेल के साथ ही स्टीकर चस्पा किया जायेगा साथ ही सभी पेट्रोलपम्पों पर मतदाता जागरूकता बैनर भी लगाया जायेगा। संचालन मो. मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर विक्रय प्रबन्धक सौरभ कुमार, स्वीप प्रभारी संजय पाण्डेय, खण्ड शिक्षाधिकारी ममता सरकार, आर.पी.यादव, पेट्रोलियम संघ के महामंत्री रामपाल सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर पाठक, कृष्ण कुमार ’नन्हे उपाध्याय’, अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, लल्लन झॉ, अरविन्द्र यादव, दीपचन्द्र, अखिल मिश्रा, उमाशंकर, सतोष जायसवाल, अरविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Related

news 8444456372432153834

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item