स्वयंसेवको ने गरीबो में बांटे साड़ी कपड़ा वस्त्र
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_675.html
जौनपुर। माँ गुजराती पीजी कालेज चुरावनपुर के राष्ट्रीय सेवा
योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के अन्तिम
दिन काजी नेवादा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर स्वयंसेवको द्वारा
बुधवार को गरीबो में वस्त्र वितरित किया गया। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान
केन्द्र बक्शा के समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने कहा कि मनुष्य को
जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलना चाहिए सफलता अवश्य मिलेंगी। अध्यक्षता कर
रहे पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना ने स्वयंसेवको को संयमित जीवन जीने की
सीख दी।
शिविर समापन अवसर पर बापू बाजार सहायता शिविर में विभिन्न गांवों से आयी गरीब महिलाओं बच्चो को साड़ी, स्वेटर, सूट सहित तमाम कपड़े निःशुल्क वितरित किये गये। विद्यालय प्रबन्धक सूर्यप्रकाश बबलू द्वारा गरीब परिवारों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह, रमेश यादव, डॉ. ज्ञानदेव दूबे, प्राचार्य डॉ. चितबहाल यादव, प्रधान अमित सिंह, कृषि वैज्ञानिक सन्दीप सिंह, डॉ. सुरेंद्र सोनकर, एडीओ अजय कुमार, प्रभारी डॉ. आलोक कुमार दूबे राजमणि यादव के अलावा रामबुझारत, गुलाब यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन इंद्रभान यादव एवं आभार प्रबन्धक सूर्यप्रकाश ने ज्ञापित किया।
शिविर समापन अवसर पर बापू बाजार सहायता शिविर में विभिन्न गांवों से आयी गरीब महिलाओं बच्चो को साड़ी, स्वेटर, सूट सहित तमाम कपड़े निःशुल्क वितरित किये गये। विद्यालय प्रबन्धक सूर्यप्रकाश बबलू द्वारा गरीब परिवारों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह, रमेश यादव, डॉ. ज्ञानदेव दूबे, प्राचार्य डॉ. चितबहाल यादव, प्रधान अमित सिंह, कृषि वैज्ञानिक सन्दीप सिंह, डॉ. सुरेंद्र सोनकर, एडीओ अजय कुमार, प्रभारी डॉ. आलोक कुमार दूबे राजमणि यादव के अलावा रामबुझारत, गुलाब यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन इंद्रभान यादव एवं आभार प्रबन्धक सूर्यप्रकाश ने ज्ञापित किया।