ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_673.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केराकत आजमगढ़ मोड़ पर ट्रक से कुचलकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को अपने कब्जे में लेकर शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि शनिवार को दोपहर में आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के पसिका गांव निवासी 36 वर्षीया सगीता मौर्या पत्नी रामरतन मौर्य को उसके परिवार का राजेन्द्र प्रसाद मौर्य जौनपुर मोटर साइकिल से लेकर घर जा रहा था कि जौनपुर की ओर से ज रही ट्रक को बाइक सवार ओवरटेक करने लगा और इसके चक्कर में संगीता पीछे की ओर गिर गयी और ट्रक उसके दोनों पैर से होकर गुजर गयी और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।