धनंजय सिंह को बसपा में शामिल नही किया जायेगा: मायावती
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_671.html
जौनपुर। पिछले दो दिनो से धनंजय सिंह का पुनः बसपा में शामिल होकर चुनाव लड़ने की जिले में उड़ रही हवा पर आज शाम पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में एक प्रेस कांफे्रस में विराम लगा दिया है। बसपा सुप्रिमो ने पत्रकारो से बातचीत में बताया कि मुख्तार अंसारी के परिवार को बसपा शामिल कर लिया गया है। मुख्तार उनके बेटे अब्बास अंसारी और बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को बसपा का टिकट दिया गया है। जबकि पूर्व सांसद धनंजय सिंह भदोही के विजय मिश्रा आजमगढ़ के उमाकांत रमाकांत गोण्डा के बृजभूषण सिंह समेत एक दर्जन अपराधिक छवि वालो को बसपा टिकट नही देगी।