हजारों का नाम मतदाता सूची से गायब

जौनपुर । वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तथा मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।  पर जमीनी हकीकत से जिम्मेदार अधिकारियों का कोई लेना देना नही है वे  तो सिर्फ़ प्रचार माध्यमों से वाहवाही लूटने में  लगे है। आलम यह है कि बी एल ओ की असंवेदनशीलता के कारण कई हजार वोटरो का नाम मतदाता सूची मे नही चढ़ा है। लोगो की सूची में नाम है या नही इसकी कोई जानकारी आम जनता को नही है ,क्योंकि बी एल ओ द्वारा वोटर लिस्ट अभी तक जनता के लिए उपलब्ध नही कराई गई है। कई लोग तो ऐसे है जिनके पास पिछले वर्षों के वोटर आई कार्ड तो है पर लिस्ट से नाम गायब हैजबकि कई लोग ऐसे भी है जिन्होने सौ दो सौ रूपये तक बी एल ओ को दिया है नाम चढ़वाने के लिए तथा वोटर बनने के लिए। बी एल ओ का काम था घर घर जाकर वोटरो की लिस्ट तैयार करना और उनके नाम को संशोधित व और अन्य काम करना था। लेकिन यहाँ तो उल्टा है लोग स्वयं बी एल ओ के घर जा रहे है बहुत से मोहल्ले तो ऐसे है जहाँ पर जनता अपने अपने बी एल ओ को दिन मे भी चिराग लेकर ढूँढ रही है और वो नही मिलते। ऐसे मे सिर्फ़ जनता को वोट के लिए जागरूक करना बैईमानी लगता है। अगर यही रवैया रहा तो न जाने कितने वोटर वोट देने से वंचित हो जाएंगे। जनता तो जागरूक है अधिकारी कर्मचारी भी अपने कर्तव्यों के प्रति जारूक हो।

Related

news 4355327151877492714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item