बाइकों की टक्कर में छात्र समेत तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_660.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक छात्र समेत तीन लोग घायल हो गये। घायलों को कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सुम्बुलपुर निवसी छात्र अनीसुलरहमान बादशाही स्थित क हायर सेकेण्ड्री स्कूल से बाइक द्वारा घर जा रहा था।शाहगंज क्षेत्र के गोड़िला निवासी 35 वर्षीय इसरार बाइक द्वारा जौनपुर से वापस घर लौट रहे थे। बाइक पर परिवार की 50 वर्षीया नूरजहां बैठी थी। गुरैनी के पास पास दोनों बाइकों की टक्कर हो गयी। जिसमें तीनों घायल हो गये।