किशोरी के इलाज के लिए लगायी गुहार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_655.html
जौनपुर। मां शीतला धाम चौकिया के मुख्य द्वार पर 14 वर्ष पूर्व किसी ने एक दुधमुही व मासूम बच्ची को छोड़ दिया था। इस लावारिश बच्ची को निकट के ही निवासी राम अजोर श्रीमाली ने अपने पास लालन पालन के लिए रख लिया। इस वह किशोरी पूजा हो गयी है और गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गयी है। उसके पिता राम अजोर ने बताया कि माह पहले पूजा की हालत खराब हो गयी तो उसका विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया गया। सुधार न होने पर बीएचयू में दिखाया गया तो जांच के दौरान पता चला कि उसके दिमाग में पानी आ गया है। लाखों रूपये की दवा आदि करने पर वह ठीक हुई लेकिन अब फिर से उसकी हालत खराब हो गयी है और ब्रेन में पानी आ गया है। पूजा के पालनकर्ता रामअजोर माली ने बताया कि उसके इलाज में जितना धन था खर्च किया गया। चैकिया वासियों ने भी काफी मदद किया। इस किशोरी के अलाज के लिए चुनाव में उतरे प्रत्याशियों एवं सपंन्न लोगों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से गुहार लगायी है कि इलाज के लिए मदद करें।