अपराधियों को बढ़ावा दे रहे शहर कोतवाल

जौनपुर। शहर कोतवाली इन दिनों अपराधियों पर मेहरबान है अपराधी अपराध करके निकल जा रहे है लेकिन उन पर कार्यवाही के मामले में कोतवाल मामले में लीपा पोती करते है । आलम यह है कि किसी के घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटकर अधमरा कर दहशत फैलाया जाता है लेकिन हल्की धारा लगाकर आरोपियों को   बचाया जा रहा है। चर्चा यह है कि कोतवाली में अपराधियों से समझौता छोड़ दिया जा रहा  है जबकि निर्दोष लोगों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है। बताते हैं कि नगर के ताड़तला निवासी प्रदीप सेठ कोआधा दर्जन  दबंगों ने बुरी तरह से पीटा और अधमरा कर छोड़ दिया।  आस-पास के लोगों ने उसके घर वालों को खबर किया और उसी हालत में एसे कोतवाली ले जाया गया जहां उसे मेडिकल के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया हालात को खराब  देख उसे भर्ती कर लिया गया । कार्यवाही के नाम पर महज 323-504 में चालान कर दिया है । मेडिकल रिपोर्ट और उसकी हालत को देखरक यही लग रहा है कि अगर समय पर उसे अस्पताल नही ले जाया गया होता तो जान को खतरा हो जाता। एक अन्य मामले में शेखमुहामिद के जितेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक को दिये पत्रक में बताया कि उनके ही मोहल्ले के   विजय बहादुर, गणेश अपने साथियों के साथ मिलकर उसे और उसके परिवार वालों को बहुत ही बेरहमी से मारे पीटे और उसे अधमरा समझ कर छोड़ दिया फिर किसी तरह उसके परिवार वाले उसे कोतवाली ले गये उनके साथ भी वहीं प्रक्रिया कर मेडिकल के लिये भेज दिया गया और आरोपियों से समझौता   धारा323-504 में चालान कर छोड़ दिया गया। इससे तो यही साबित होता है कि शहर कोतवाल के इस मनमानी से अपराधों को बढ़ावा दे रही है।

Related

news 8833984988890386074

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item