जोगेन्द गिरी की मनायी गयी पुण्य तिथि

जलालपुर (जौनपुर )थाना क्षेत्र   त्रिलोचन महादेव मंदिर परिसर मे गुरुवार के दिन ब्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के नेतृत्व मे एक शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमे शहीद योगेंद्र गिरी की व्दितीय पुण्य तिथि मनायी गयी।बिदित हो कि
 19 जनवरी 2015 को त्रिलोचन बाजार मे सशस्त्र बदमाशों ने रमेश सेठ नामक सर्राफा कारोबारी के यहाँ तमंचे से ताबक तोड़ फायर करते हुए जेवरात सहित लाखो रूपये लूट लिया था। बदमाशो से मुकाबला करते हुए निहत्था जोगेन्द्र गिरि  ब्यवसायी की सुरक्षा मे भिड़ गया था, जिसमे बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा गोली लगने से  दो अन्य ब्यक्ति गम्भीर रुप घायल हो गये थे। जोगेन्दर गिरी की उस शहादत की याद मे 19 जनवरी को शहीद दिवश के रूप मे मनाया गया तथा बाजार बन्द करके शोक सभा कर श्रध्दा सुमन  अर्पित किया गया। ब्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग बर्मा ने उनका स्मारक बनबाने की माँग किया इस अवसर पर शहीद के पिता पारस नाथ गिरी मोहम्मद असलम एस आई सुरेन्द दूबे विनय सेठ उषा राजभर के आलावा सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Related

news 2913169979834979248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item