सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

जौनपुर । जिले के मड़ियाहूं विकास क्षेत्र के शारदा सहायक खण्ड की गौहर माइनर ओवरफ्लो होने से गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गयी। फसल बर्बाद होने से पीड़ित किसानों के समक्ष भुखमरी का संकट पैदा हो गयी है। बताते हैं कि गांव के किसान बृजबिहारी पाण्डेय, वंशराज पाण्डेय, शिवाकान्त पाण्डेय, मिठाई लाल धोबी, सालिक राम धोबी सहित सैकड़ों किसानों ने रुंधे गले से कहा कि ओवर फ्लो के चलते हर साल हम लोगों की फसलें बर्बाद जाती हैं। इस बाबत नहर विभाग, जिलाधिकारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। किसानों ने बताया कि नहर तो खोद दी गयी लेकिन आज तक हम लोगों को इसका मुआवजा भी नहीं मिला है और जो जमीन बची है उसमें लगायी गयी फसलें भी बर्बाद हो जा रही है। किसानों ने कहा कि यदि इसी तरह हमारी फसलें बर्बाद होती रही और प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी तो लोग नहर  को पाटने का अभियान चलाएंगे।

Related

news 3599736884190499547

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item