बंद एटीएम से निराश लौटे ग्राहक
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_633.html
जौनपुर । नगर के सुतहटी बाजार से जौनपुर जक्शन मार्ग पर स्थित एटीएम में पैसा न होने के कारण ग्राहक सुबह से ही लौटते रहे।एक तरफ़ आर बी आई एटीएम से निकासी की सीमा ख़त्म करने की बात कर रही है दूसरी तरफ़ बैंक के एटीएम ही नहीँ चल रहे है। सूतहटी क्षेत्र में लगे आईसीआईसीआई तथा स्टेट बैंक,दोनो एटीएम मंगलवार को खाली रहे। एक मशीन पर खराब होने का बोर्ड टंगा मिला तथा दूसरे में पैसा ही नहीँ था ।शहर ही नहीँ ग्रामीण क्षेत्रों से भी एटीएम से पैसा निकालने पहुँचे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।लोग आस पास के दूकानदारों से किसी चालू एटीएम का पता पूछते नज़र आये।