चुनाव में डयुटी वालों के लिए डाक मत पत्र की सुविधा
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_623.html
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र रामनरायन यादव ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी पर नियुक्त वे सभी व्यक्ति जो उस मतदान केन्द्र पर जहां वे मतदाता के तौर पर पंजीकृत है, अपना वोट डालने मे ंअसमर्थ है वे या तो निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र या फिर डाक मत पत्र की सुविधा के पात्र है यदि वे उसी निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाए जाते है, जहां वे एक मतदाता के तौर पर पंजीकृत है तो वे निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के पात्र है जो उन्हें उस मतदान केन्द्र पर मतदान करने का हकदार बनाता है जहां वे ड्यूटी पर है यदि वे उस निर्वाचन क्षेत्र से जहां वे मतदाता के तौर पर पंजीकृत है अन्य निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी पर है तो वे डाक मत पत्र के लिए पात्र है इस व्यक्तियों में मतदान दलों के कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी, रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के कार्यालयों, कन्ट्रोल रूम और निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यालय में तैनात है, माइक्रो-प्रेक्षक, सभी पुलिसकर्मी, होम गार्ड, चालक, परिचालक और वाहनों के क्लीनर जो निर्वाचन कार्याे में कार्यरत है, शामिल है यदि ऐसे व्यक्ति निर्वाचन संबंधी ड्यूटी पर होने के कारण उन मतदान केन्द्रों पर मतदान करने में असमर्थ है जहा वे मतदाता के रूप में पंजीकृत है, अभ्यार्थियों के मतदान एजेंट भी इस प्रयोजनार्थ, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं की श्रेणी में आते है यदि कोई व्यक्ति उसी निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी पर है जहां वह एक मतदाता के रूप में पंजीकृत है तो वह निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र के लिए पात्र है और यदि वह अन्य निर्वाचन क्षेत्र में ड्यूटी पर है तो वह डाक मत पत्र के लिए पात्र मतदान दलों में ड्यूटी में लगे कार्मिको, माइक्रों आबजर्वरों, जोनल मजिस्टेªट, विभिन्न टीमों यथा उड़नदस्ता/स्टेटिक/सहायक व्यय प्रेक्षक/लेखा इत्यादि में नियुक्त कार्मिक, सभी पुलिसकर्मी, होमगाड्र्स, चालक/परिचालक/वाहनों के क्लीनर तथा अभ्यार्थियों के मतदान एजेन्ट जो कि आपके प्रत्यंक्ष नियन्त्रणान्तर्गत अथवा आपके विभाग से सम्बन्धित है का आकंलन कराते हुये तद्नुसार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय पंचम तल पर विलम्बतम 22 जनवरी तक अवगत कराने का कष्ट करें जिससे आपको मॉग संख्या के अनुसार फार्म 12 एवं फार्म 12 क को उपलब्ध कराया जा सके।