फांसी लगाकर विवाहिता ने किया आत्महत्या

 जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अमांवाकला गांव में  विवाहिता 24 वर्षीया निशा पत्नी अरूण कुमार ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। बताते है कि उक्त गांव निवासी अरूण कुमार विश्वकर्मा का विवाह 23 अप्रैल 2016 को जनपद के हीं सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित हमजापुर निवासी कतवारू विश्वकर्मा की पुत्री निशा  के साथ हुआ था। लोगों का कहना है कि मृतका  जिद्दी स्वभाव की थी और आये दिन अपनी हीं उचित -अनुचित बात मनवाने के लिए परिवार वालों पर दबाव डालती रहती थी।  जिस समय परिवार के सदस्य खेती के काम से बाहर गये हुए थे, अपनी किसी जिद की पूर्ति न होने से खिन्न निशा ने मकान का दरवाजा अन्दर से बन्द कर भीतर पंखे की हुक में दुपट्टा बांधकर फांसी पर झूल गयी। खेत से वापस लौटने पर परिजनों ने जब भीतर से दरवाजा बंद पाया और काफी समय तक आवाज देने के बाद भी अन्दर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहम उठे। परिजन दरवाजा तोड़कर जब अन्दर गये तो भीतर का दृश्य देखकर अवाक रह गये। आनन- फानन में उसे नीचे उतारा गया और सरकारी एम्बुलेंस से इलाज हेतु शाहगंज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया। परिजन द्वारा शव को घर लाया गया,घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा मृतका के मायके वालों को भी सूचना दी गयी। घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी रीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वालों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुयी है।

Related

news 1861982498335047809

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item