जो हिन्दू हित की बात करेगा, वही जौनपुर पर राज करेगाः अम्बुजानन्द
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_612.html
जौनपुर।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिन्दुओं को जागरूक करने के लिये अखिल
भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी अम्बुजानन्द
जी महाराज ने कहा कि जो हिन्दू हित की बात करेगा, वही जौनपुर पर राज करेगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हिन्दू भाई उसी प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दें
जो उनके हित की बात करे। इस बाबत हुई आमसभा का संचालन जिलाध्यक्ष मनीष सेठ
ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र बिन्द, विजय चौरसिया, सौरव
यादव, राहुल मौर्या, प्रशांत मौर्य, विष्णु गुप्ता, रजत जायसवाल, साजन
शर्मा, प्रशांत मौर्य, रूप नारायण माली समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।