नही रहे पत्रकार गुलाब केशरी
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_611.html
मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र ने दी मुखाग्नि
जौनपुर।
मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब केशरी का बुधवार को हृदय
गति रूक जाने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार, क्षेत्र सहित
पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। सभी सम्बन्धित लोग उनके आवास पर
पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किये। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहूं
राजिन्दर कौर, समाजसेवी परमजीत सिंह, दिनेश केशरी, गौरीशंकर, जेडी सिंह,
काली प्रसाद जायसवाल, पिण्टू जायसवाल, कृष्ण चन्द्र तिवारी सहित सैकड़ों
लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। परिजनों के अनुसार लगभग 56 वर्षीय श्री
केशरी पिछले काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित थे जिनका उपचार मुम्बई में
हो रहा था। आज तड़के उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद उन्होंने अंतिम
सांस ले ली। श्री केशरी अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रों, दो पुत्रियों सहित
भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। मालूम हो कि श्री केशरी पिछले 3 दशक से
पत्रकारिता जगत में सक्रिय रहे जिन्होंने आज, स्वतंत्र भारत, अमृत प्रभात,
हिन्दुस्तान सहित अन्य समाचार-पत्रों से जुड़कर पत्रकारिता की सेवा की। उनका
अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके
ज्येष्ठ पुत्र चन्दन केशरी ने दिया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों
से अंतिम विदाई दिया।