अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , साढ़े तीन लाख रूपये की दारू बरामद

जौनपुर। जिले की सिकरारा थाने की पुलिस ने आज एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए तीन सगे भाईयो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब शराब बनाने के उपकरण 51 हजार शीशी रैपर और ढक्कन बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपये बताया जा रही है।
चुनाव को देखते हुए एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों शराब माफियाओं और अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए सिकरारा थाने की पुलिस ने क्षेत्र सक्रिय थी। इसी बीच मुखवीर से सूचना मिला कि रामसहायपट्टी गांव में एक घर में भारी मात्रा में शराब रखी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया। मौके से
35 पेटी देशी शराब,100 पत्ता रैपर,2000 लीटर ओपी स्प्रिट व अन्य शराब बनाने वाली सामाग्री जैसे करीब 5100 खाली शीशी,6000 शीशी के ढक्कन,1000 होलोग्राम ,पैड रैपर ,20 किग्रा यूरीया व सील करने वाली मशीन रिपिट बरामद हुई । बरामद वस्तुओं की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रूपये बताया गया , मौके से 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । बरामद हुआ है। एसपी अतुल सक्सेना ने बताया कि शराब बनाने वाले तीनो सगे भाई है। ये लोग गुजरात प्रांत के वापी जिले में चल रहे एक अवैध शराब फैक्ट्री से ट्रेनिगं लेकर कुछ माह पूर्व यहां आकर इस काले धंधे में लिप्त थे।

Related

news 7768026662692652746

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item