कालाबाजारी में दो कोटेदारों के विरूद्ध प्राथमिकी

जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए जिले में प्रवर्तन कार्य को गति प्रदान करते हुए विकास खण्ड बरसठी की ग्रामसभा-मनिकापुर के उचित दर विक्रेता सरविन्द कुमार सिंह के वितरण की जांच क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से करायी गयी। जांच में पाया गया कि चयनित कुछ लाभार्थियों को पिछले मार्च महीने से ही खाद्यान्न/चीनी नहीं दी गयी है। दुकान चलाने हेतु अधिकृत चैहद्दी के अतिरिक्त स्थान से वितरण कार्य कराया जा रहा था । उचित दर विक्रेता द्वारा जांच के लिए मांगे जाने पर वितरण अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया। इन अनियमितताओं के क्रम में जिलाधिकारी के अनुमति आदेश के क्रम में थाना बरसठी में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। इसी प्रकार विकास खण्ड रामपुर की ग्रामसभा-खेमापुर के उचित दर विक्रेता दौलत सिंह के वितरण की जांच क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से करायी गयी। जांच में पाया गया 15 कु0 गेहूॅं एवं 01 कु0 चीनी का वितरण पात्र लाभार्थियों में न करके कालाबाजारी किया गया था, जो सत्यापन के समय स्टाक में नहीं पाया गया। इन अनियमितताओं के क्रम में थाना रामपुर में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।  जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी बनाने के लिए सभी आपूर्ति निरीक्षकों को क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर आवश्यक जांच एवं कार्यवाही करने हेतु कठोर निर्देश दिया जा चुका है। प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को आपूर्ति निरीक्षकों की बैठक कर प्रवर्तन कार्य की समीक्षा की जाएगी, ताकि चुनाव के दरम्यान भी आवश्यकवस्तुओं का दुरूपयोग न किया जा सके।

Related

news 4296592232499601128

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item