शराब के साथ पांच गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_601.html
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर तथा मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में शराब व उसे बनाने का उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना गौराबादशाहपुर के उपनिरीक्षक रामबालक को मुखबिरी सूचना मिली सूचना पर चकलक्ष्मणपुर से हिलरदेव मुसहर पुत्र जानकी मुसहर ग्राम सरेलामा थाना बैला जनपद पटना बिहार , कतवारु यादव पुत्र धनराज यादव ग्राम ककोर गहना उर्फ सदवतपुर थाना सरायख्वाजा , रामधनी यादव पुत्र राजाराम ग्राम चैकीया याकूब थाना गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार कर उन के कब्जे से 9 डिब्बे में कुल 135 लीटर शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया । इसी प्रकार ंमुगराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक हरिप्रकाश यादव ने गस्त के दौरान बनबीरपुर से सुरेन्द्र उर्फ होरीलाल ग्राम रामफेर उर्फ फेरई ग्राम बनबीरपुर थाना मुगराबादशाहपुर,को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 गैलन में 50 लीटर अबैध शराब बरामद किया गया । जबकि उपनिरीक्षक धनुरधारी पाण्डेय द्वारा नरायणडीह से शिवप्रसाद सरोज पुत्र बंशीलाल सरोज ग्राम नरायणडीह थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर को 50 लीटर अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।