मछलीशहर। स्थानीय विधानसभा के बरांवा गांव निवासी सपा स्टार प्रचारक व
वरिष्ठ सपा नेता नुरुलहक फरीदी अपने कई दर्जन समर्थकों के साथ समाजवादी
पार्टी से नाता तोड़कर बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये।बसपा की
सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मुस्लिम अल्पसंख्यकों का हित अब
बसपा में ही सुरक्षित है।सपा ने केवल सत्ता पाने के लिए मुस्लिम समुदाय का
उपयोग किया है । सत्ता पाने के बाद सभी वादे भूल गये । बसपा प्रत्याशी
सुशीला सरोज के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनी तो
प्रदेश व क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा । इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष
अमरजीत गौतम , डा0 मेहताब आलम , रईस अहमद , बसपा मीडिया प्रभारी सुजीत
कटियार सहित भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।