भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_582.html
जौनपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन थानों की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। सरपतहा थाने की पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब व असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रितेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक सरपतहा एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम उसरौली में छापा मार कर 46 शीशी अवैध देशी शराब नकली रैपर एवं होलोग्राम लगा हुआ एवं एक गैलेन से 10 लीटर कैमीकल युक्त अवैध शराब बरामद किया गया एवं मौके से दयाराम यादव पुत्र गयादीन यादव निवासी उसरौली थाना सरपतहा को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 315 बोर कट्टा मय जिन्दा 3 राउण्ड कारतूस समेत बरामद किया गया । उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।इसी प्रकार मुंगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध देशी शराब संग दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रंगबहादुर विन्द पुत्र राम मुरत विन्द को 10 लीटर अवैध शराब एवं कल्लू विन्द पुत्र भुल्लर विन्द को 10 ली0 अवैध शराब अपने गांव सोहंसा थाना मुगराबादशाहपुर से अवैध तरीके से बेचते हुए गिरफ्तार किया गया । जबकि थाना केराकत पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब संग तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार शशि भुषण राय प्रभारी निरीक्षक केराकत द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर भठ्ठे पर छापे मारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, ाजेन्द्र महतो पुत्र मुखा महतो निवासी देवगांव थाना लांगा रांची के पास से 120 लीटर , दासुराम पुत्र अज्ञात निवासी उपरोक्त के पास से 160 लीटर अवैध शराब , सुशील सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी रघुपुर देहरा केराकत जौनपुर को 60 लीटर अबैध शराब संग गिरफ्तार किया गया ।