ठण्ड लगने से किसान की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_568.html
जौनपुर। मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर जफरबाद थाना अंतर्गत ग्राम
सुल्तानपुर मे ओम प्रकाश निषाद नामक किसान की ठंड लगने से मृत्यु हो गयी!
प्राप्त सूचना के अनुसार ओम प्रकाश निषाद बुधवार को अपने खेत मे गेंहु के फसल की दिन भर सिंचाई कर रहे थे। सिंचाई करने के बाद रात को अपने घर पहुचे करीब रात को 10 बजे अचानक उनके पेट मे दर्द होने लगा! उनके परिजनो ने आनन फानन मे उनको उठाकर ज़िला चिकित्साल ले गये जहा डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया! किसान ओम प्रकाश अपने घर के कमाने वाले एकमात्र सहारा थे। अब असमय किसान की मृत्यु हो जाने से उनके परिवार पर भरण पोषण का घोर संकट आ गया हैं
प्राप्त सूचना के अनुसार ओम प्रकाश निषाद बुधवार को अपने खेत मे गेंहु के फसल की दिन भर सिंचाई कर रहे थे। सिंचाई करने के बाद रात को अपने घर पहुचे करीब रात को 10 बजे अचानक उनके पेट मे दर्द होने लगा! उनके परिजनो ने आनन फानन मे उनको उठाकर ज़िला चिकित्साल ले गये जहा डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया! किसान ओम प्रकाश अपने घर के कमाने वाले एकमात्र सहारा थे। अब असमय किसान की मृत्यु हो जाने से उनके परिवार पर भरण पोषण का घोर संकट आ गया हैं