आलू में भगवान गणेश की आकृति दिखाई दी, देखने वालों की लगी भीड़
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_557.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम विश्वपालपुर निवासी और अधिवक्ता
संघ के अध्यक्ष इन्दू प्रकाश सिंह के खेत मे खोदाई के दौरान एक विचित्र
आकृत के आलू मिला जिसकी आकृति देखने मे हूबहू भगवान गणेश की तरह लगती है।
आलू में दो बड़े कान, दोनों ऑखे, मुँह और यहां तक कि सूंड की भी हूबहू
आकृति देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गये। आलू में गणेश भगवान की आकृति दिखाई
देने की जैसे ही गांव वालों को जानकारी हुई। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की
भीड़ लग गई। अध्यक्ष उक्त आलू को लेकर जब तहसील पहुँचे तब तहसील मे भी ऐसे
विचित्र आलू को देखने की भीड़ लगी रही।