बहुत कठिन है डगर सपा-कांग्रेस गठबंधन की !

जौनपुर। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन लगभग तय है। ऐसे में सदर विधायक नदीम जावेद को छोड़कर सभी स्थानीय कांग्रेसी नेताओ में मायूसी दिखाई पड़ रही है। उनका दर्द है कि हम लोग पिछले पांच वर्षो तक सपा सरकार को जनहित के मुद्दे पर घेरते चले आ रहे है तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे है। अब क्या सपा सरकार को विकास की गंगा बहाने वाली सरकार बतायेगे। इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी हाई कमान द्वारा दिया गया स्लोगन 27 साल यूपी बेहाल को क्या अब 22 साल यूपी बेहाल का नारा लगायेगे।
समाजवादी परिवार का झगड़ा समाप्त होने के बाद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन प्रतिक्रिया तेज हो गयी है। गठबंधन की खबर मिलते ही सदर विधायक नदीम जावेद के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उधर अन्य आठ विधानसभा सीटो पर टिकट की दावेदारी ठोकने वाले कांग्रेसी नेताओ और उनके समर्थको में मायूसी छा गयी है। कई स्थानीय नेताओ से शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने बातचीत किया । बातचीत के दरम्यान नेताओ का दर्द एक जैसा ही रहा। सभी ने कहा कि पांच वर्षो तक हम लोग कांग्रेस का झण्डा डण्डा  लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रर्दशन करते रहे। हर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जन विरोधी कानून व्यवस्था खराब बिजली व्यवस्था को लेकर धरना प्रर्दशन करते थे। खुद सदर विधायक नदीम जावेद और उनके समर्थक सपा के खिलाफ प्रर्दशन करते रहे। बिजली की समस्या के लिए नदीम ने खुद विरोध प्रर्दशन करते हुए बिजली विभाग का कनेक्शन तक काटा था। कई और मुद्दो पर सरकार का खुला विरोध करने के कारण उनके समर्थको पर दर्जनो मुकदमे लाद दिया गया।
उधर छात्र संघ चुनाव को लेकर सपाईयो ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह भारद्वाज समेत आधा दर्जन छात्रों को कई गम्भीर धाराओ में जेल भेजवा दिया था। अभी दोनो छात्र गुटो में तकरार जारी है।
ऐसे में हम लोग कैसे एक मच पर आकर प्रचार प्रसार करके प्रत्याशियों को जीताने का प्रयास कर सकते है।
फर्जी केश में जेल की हवा खिलाने वालो को उनका परिवार समर्थक नाते रिश्तेदार कैसे वोट दे सकता।
नेताओ ने साफ आरोप लगाया कि ऊपर के नेता अपनी गोटी सेट करने के लिए हमारी राजनीत की हत्या कर रहे है।

Related

politics 3536110011663037840

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item