व्यय प्रभारियों, प्रेक्षकों, लेखा टीम, उड़न दस्ते को दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र राकेश सिंह ने बताया कि सहायक व्यय प्रभारियों, प्रेक्षकांे, लेखा टीम, उड़न दस्ता को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी को विसवार उनके कार्य एवं दायित्व के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही सहायक व्यय प्रेक्षकांे को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी, व्यय अनुवीक्षण तंत्र, मुख्य कोषाधिकारी स्तर से व्यय अनुवीक्षण की विभिन्न टीमों उड़न दस्ता, लेखा टीम व व्यय प्रेक्षक के आगमन पर उनसे सम्बन्धित कार्यों एवं भूमिका पर विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुये कहा कि उड़न दस्ता टीम जब्ती/सीजर, आचार संहिता की सूचना अनुलग्नक 8 व 8ए प्रपत्र पर नोडल/प्रभारी के माध्यम से नियमित रूप से उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। उड़न दस्ता टीम द्वारा अनुलग्नक 8 प्रपत्र पर जो रिपोर्ट सहायक व्यय प्रभारी के माध्यम से कोषागार को उपलब्ध करायी गयी, उसके अवलोकन से विदित होता है कि उड़न दस्ता टीम द्वारा अपने कार्यों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विसवार सहायक प्रभारी व्यय/अतिरिक्त नोडल व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अधिकारियों को भी प्रत्याशियों के रजिस्टर व एसओआर तैयार करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया। इस सम्बन्ध में उड़न दस्ता, स्थायी निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम व आरओ/ एमसीएमसी आदि से दूरभाष पर सम्पर्क एवं समन्वय कर सूचनाएं अद्यावधिक रखना व प्रत्याशी रजिस्टर का निरीक्षण कराना तथा चुनाव बाद प्रत्याशीवार लेखा दाखिल कराने का मुख्य कार्य उनके द्वारा लेखा टीम के माध्यम से सम्पादित कराया जायेगा। अधिसूचना के पूर्व तक किये गये व्यय पार्टी के खाते व अधिसूचना के उपरान्त प्रत्याशीवार छाया प्रेषण रजिस्टर तैयार किये जाने के सम्बन्ध में भी विस्तार से अवगत कराया गया। लेखा टीम व सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी को प्रत्येक निरीक्षण के उपरान्त प्रत्याशी रजिस्टरों के विवरण को डीईओ पोर्टल पर अपलोड करने व एसओआर के आनलाइन फीड करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4105546864318980086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item