
जौनपुर। बिजली विभाग ट्रान्सफार्मरों के रखरखाव के प्रति गंभीर नहीं है और उसकी लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली से सैकड़ों की संख्या में ट्रान्सफार्मर झाड़ और अनावश्यक पेड़ पौधों से घिर गये है। आलम यह है कि उनतक पहुंचना भी मुश्किल साबित हो रहा है। इसके वजह से सार्ट सर्किट के चलते ये जल जाते है और लोगों के लिए मुसीबत पैदा होती है। विभाग ट्रान्सफार्मर लगाने के बाद उसकी सुधि तभी लेता है जब उनमें खराबी आती है। इसका नतीजा यह होता है उसके आस पास जगंली पेड़ पौधे उग कर उसे घेर लेते है और बरसात या ओस पड़ने अथवा गीले तनों ने शार्ट सर्किट होता और वे जल जाते है। जिससे विभाग का लाखों का नुकसान होता है और आस पास के लोक कई दिन तक बिजली के लिए परेशान होते है। देखा जा रहा है कि विकास भवन के कैण्टीन के सटकर लगाया गया ट्रान्सफार्मर जंगली पेड़ पौधों से घिर गया है वह साफ दिखाई नहीं देता और वहां पहुंचना भी मुश्किल है। लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि यदि इसकी सफाई और देखभाल नहीं हुई तो इसे जलने में देर नहीं होगी।