छात्रा को लेकर युवक फरार
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_532.html
मड़ियाहूं जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी अनुराग दुबे नामक युवक उसी गांव की एक 17 वर्षीया छात्रा को शनिवार की शाम को लेकर फरार हो गया है। परिवार के लोग खोजबीन के बाद पुलिस को लड़की के गायब होने की सूचना दिया है। पुलिस ने 105/17 धारा 363,366,आईपीसी 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए दविश दे रही है। अभियुक्त आदर्श इण्टर कालेज इटायें के प्रबन्धक का पुत्र बताया जाता है।