पूर्वांचल आयुष डाक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

जौनपुर। पूर्वांचल आयुष डाक्टर्स एसोसिएशन की बैठक संस्थापक/अध्यक्ष डा. तारिक शेख के आवास पर हुई जहां संस्था का निर्विरोध चुनाव करके पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। इस दौरान संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष के रूप में डा. अबरार अहमद चुने गये। साथ ही सचिव डा. खुर्शीद आलम, सह सचिव डा. मनीष प्रसाद, कोषाध्यक्ष डा. अतीक अहमद, सह कोषाध्यक्ष डा. अतुल यादव सहित 4 उपाध्यक्ष एवं 2 महामंत्री चुने गये। साथ ही डा. ताबिश शेख, डा. मुस्तकीम, डा. तंजीला उपाध्यक्ष और डा. नीरज सोनी महामंत्री बनाये गये। इसके अलावा डा. राजकुमार मिश्रा संरक्षक एवं डा. जेपी सेठ सह संरक्षक बनाये गये। इस दौरान वक्ताओं ने संस्था के कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुये सराहना किया। अन्त मंे संस्थापक/कार्यक्रम संयोजक डा. तारिक शेख ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डा. हुमेरा तारिक शेख, डा. शमां ताबिश शेख, डा. हिदाया, डा. अशोक सिंह, डा. आरके चौरसिया, डा. अशद, डा. ओसामा, डा. कमाल, डा. औन, मो. हाशमी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3202876443810670718

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item