धूमधाम से बनायी गयी एलआईसी की हीरक जयन्ती


जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा के विकास अधिकारी संघ ने अपनी स्थापना की हीरक जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत संघ के संस्थापक सदस्य स्व. एसडब्लू काल्विट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शाखा के वरिष्ठï शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार सिंह ने सभी विकास अधिकारी का स्वगत करते हुए संघ के 60 वर्षों के क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला एवं काल्विट साहब द्वारा किये गये त्याग व बलिदान को विस्तार पूर्वक बताया। संघ के सचिव शशिकान्त सिंह ने संघ के 60 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास में संघ द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा की। संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य वक्ता के रूप में ओमप्रकाश सिंह, नरेन्द्र बहादुर, प्रदीप चौधरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आशीष श्रीवास्तव, विजयेन्द्र सिंह, आरपी सिंह, कृष्ण कुमार, अभिनन्द सिंह, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6448166379589607865

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item