बाइक ट्रैक्टर में घुसी, किशोर की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_520.html
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरू चौराहे पर ट्रैक्टर से पास लेने में मोटर साइकिल सवार एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के चैरा गांव निवासी 17 वर्षीय विकास पुत्र नरेश तथा इसी गांव का 15 वर्षीय सल्लू पुत्र अनवर गुरूवार को अपरान्ह मोटर साइकिल से जा रहे थे। विकास बाइक चला रहा था कि सरायबीरू चैराहे पर पास लेने के प्रयास में बाइक ट्रैक्टर की नीचे घुस गयी जिससे विकास की मौत हो गयी जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।