जिले में मिल रहा है कला और संस्कृति को बढ़ावा
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_518.html
जौनपुर।
नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के सामने श्रद्धा हॉस्पिटल के चतुर्थ तल पर
फ्रेन्ड्स डांस क्लासेस की दूसरी शाखा का उद्घाटन डॉ. पंकज सिंह, गुंजा
सिंह ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज सिंह ने कहा
कि जनपद में सलमान शेख द्वारा डांस क्लास की पहली शाखा केजी हॉस्पिटल
चहारसू चौराहा चलाया जा रहा है। पिछले दस सालों से सलमान शेख जनपद में
प्रशासनिक मंच, सामाजिक मंच और धार्मिक मंच पर प्रस्तुति के अलावा बच्चों
में उनकी छुपी हुई नृत्य कला एवं उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने का कार्य
कर रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है। नदी इस पार के बच्चों को बड़ी समस्या
होती थी इसलिए मेरा पूरा सहयोग सलमान के साथ है। इसलिए सलमान अब यहां भी
डांस क्लास चलाकर इधर के बच्चों की प्रतिभा को निखारें और एरोबिक कराकर
बड़ों की फिटनेस सही करें। कार्यक्रम में गीत-गजल की भी प्रस्तुति हुई।
बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। संस्था की डायरेक्टर मीनाज शेख ने
आये हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। असिस्टेंट कोरियोग्राफर दीप यादव,
जीतू जेना ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. डीपी सिंह, डॉ. पी. सिंह,
डॉ. जंगबहादुर सिंह, रामजी जायसवाल, असलम शेर खान, निखिलेश सिंह, दीपक
सिंह माण्टो, शशांक सिंह रानू, संदीप पाण्डेय, अंसार सिंगापुर, केके
जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ, फैसल हसन तबरेज,
अनिल गुप्ता, आशीष गुप्ता, नित्यानंद पाण्डेय, राज सिंह, मृत्युंजय सिंह,
संतोष अग्रहरि, जनार्दन पाण्डेय, कमालुद्दीन सहित बच्चें एवं अभिभावकगण
उपस्थित रहे।