हिन्दू युवा वाहिनी ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_514.html
जौनपुर।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर के नेतृत्व में
पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित किया। उनके अनुसार जनपद में 9
विधानसभा हैं। भाजपा के लगभग सभी प्रत्याशी डमी हैं। मुंगराबादशाहपुर,
केराकत, मछलीशहर की स्थिति कुछ ठीक रहेगी लेकिन बहुत कड़ी मेहनत के बाद ही
जीत हासिल हो पायेगी परन्तु जफराबाद, सदर, बदलापुर, मल्हनी, शाहगंज में
पार्टी कायकर्ता या प्रत्याशी स्वयं में किसी भी स्तर से चुनाव जीतने की
स्थिति में नहीं हैं। उनका आरोप है कि जिनके साथ जन समर्थन था, उनमें से
किसी भी सम्भावित प्रत्याशी को टिकट नहीं मिला। टिकट उन्हीं लोगों को दिया
गया जो उद्योगपति हैं या जिनका क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है या जो
दूसरी पार्टी से आये हैं। इस मौके पर सुधांशू जायसवाल, मोहित सिंह, अमित
शुक्ला, सतीश सिंह, अनुज, रूपेन्द्र सोनकर आदि उपस्थित रहे।