शिकायत के लिए बना काल सेन्टर
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_512.html
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन केे दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले स्तर पर व्यय अनुवीक्षण में लगे हुए विभिन्न कार्यकताओं के मध्य सम्पर्क के लिए शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेन्टर की स्थापना की गयी है जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री मीनाक्षी वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला समाज कल्याण कार्यालय में लगे दूरभाष नम्बर 05452-261413 का उपयोग करते हुए कार्यालय के कर्मचारी सुश्री शिवानी आर्या कनिष्ठ सहायक, श्रीमती नीता श्रीवास्तव छात्रावास सहायक को प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सुरेन्द्र प्रताप मौर्य व0स0, पुनीत कुमार, कनि0स0, 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा राजेश कुमार सिंह यादव, अर्जुन सोनकर सुपरवाइजर को रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तीन सिफ्टवार काल सेन्टर में तैनात किया गया है। तैनात कर्मचारियों को व्यय से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत यथा प्रलोभन (रूपया, दारू, गिफ्ट आदि) के बारें में आमजन जानकारी दे सकते है।