सपा प्रत्यासी जगदीश सोनकर का पार्टी कार्यकर्ताओ ने किया विरोध
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_510.html
मछलीशहर। समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी जगदीश सोनकर के
कार्य और व्योहार से क्षुब्द होकर जिला प्रधान संघ सचिव के नेतृत्त्व में
सैकड़ो कार्यकर्ताओँ ने विरोध प्रदर्शन कर उनके विरोध में नारे लगाये।
नगर के सब्जीमंडी में जिला सचिव प्रधानसंघ देवराज यादव, पूर्व
जिला पंचायत सदस्य आशाराम यादव व् युवा मुस्लिम नेता सनवर अली के नेतृत्त्व
में सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पार्टी के प्रत्याशी जगदीश
सोनकर के खिलाफ नारे लगाये। इस दौरान उन्होंने समाजवादी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अखिलेश यादव से प्रत्याशी बदलने की मांग की। उन लोगों ने कहा की
मुस्लिम समाज से लेकर अन्य वर्ग आज उनकी उनकी गलत नीतियों की वजह से आज
पूरी विधानसभा में कार्यकर्ताओँ में फुट पड़ गई है। विरोध करने वालों में
जिला पंचायत जय प्रकाश यादव, देव शरण यादव, जमालपुर ग्राम प्रधान बांकेलाल
यादव, अखिलेश यादव, मो अजमत, अनवर अली, नसीम अहमद, सुभाष बिंद, राम सिंगार
यादव, शमीम अहमद, सूबेदार यादव, मकबूल अहमद सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद
रहे।