संघ प्रचारक को दी गयी श्रद्धाजंली

सिकरारा(जौनपुर)। मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी पर सोमवार को संघ के बरिष्ठ प्रचारक राम प्रसाद गुप्ता को श्रद्धाजलि देने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने शोक सभा कर श्रधांजलि दी।
जिला महामंत्री बेद प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के बरिष्ठ नेता व पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि
बचपन से ही तपी जीवन जीने वाले राम प्रसाद को जिले में संघ कार्य को युद्ध गति से विस्तार देने वाले योद्धा प्रचारक के रूप में जाना जाता है। जिले के हर  तहसील और ब्लाक में उन्होंने समर्थ और सक्षम कार्यकर्ताओं की टोली तैयार की। वे कठोर जीवन जीने वाले कार्यकर्ता हैं। उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी कि उन्होंने दायित्व का सफल निर्वहन करने वाले स्वयं सेवकों का चयन कर उन्हें काम करने के लिए नियुक्त किया। अपनी बात सहज, लेकिन प्रभावी तरीके से कहते हैं। उनका कहना है कि भारत गांवों का देश है, गांवों से ही राष्ट्रीयता मजबूत होगी। हर गांव में संगठित हिन्दू शक्ति खड़ी हो, इसी को ध्यान में रखकर काम बढ़ाना होगा।
नौरंग बहादुर सिंह व बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा हमने एक आदर्श को खो दिया है। बचपन में ही शाखा से जुड़ गए राम प्रसाद ने संघ के संगठनों संस्कार भारती, आदि में अपना सहयोग दिया। शोक सभा में ताहिरपुर के प्रधान जयंत कुमार सिंह, डा.जोखन सिंह, डा.वेद प्रकाश सिंह,दुष्यंत सिंह,महेन्द्र सिंह,आलोक जी, ओमकार,शैलेन्द्र,शिक्षक नेता अमित सिंह आदि प्रमुख रहे।

Related

news 1709043435693682914

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item