घर से बृद्ध हुआ लापता गुमसुदगी दर्ज
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_481.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के रोडवेज स्थित अपने मकान से मंगलवार को दोपहर दो
बजे मक्खुराम 76 वर्ष नगर के काजियना मोहल्ले स्थित दुकान पर जाने के लिए
घर से निकाला था। उस दिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी
खोजबीन शुरू कर दी। घर वालों दो दिन से रश्तेदारों के घर सहित कई जगह वृद्ध
की खोज बीन की किन्तु वृद्ध का कही अता पता नहीं चला। अंत में परिजनो ने
वृद्ध के गुमसुदकी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी। पुलिस गुमसुदकी की
रिपोर्ट दर्ज कर वृद्ध की खोजबीन में जुट गई है।