रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

  बदलापुर।  सल्तनत बहादुर पी .जी . कालेज बदलापुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान मे महाविद्यालय मे चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे छात्र -छात्राओं ने बढ-चढ कर प्रतिभाग किया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्री बिनोद सिंह जी ने कहा कि छात्रो को इस प्रकार की प्रतियोगिता मे आधिक से अधिक संख्या मे भाग लेना चाहिये,राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को यह अवसर प्रदान करता है तथा विशिष्ट अतिथि राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा.ब्रजेंद्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालयओ शिक्षण संस्थाओ मे पोस्टर और रंगोली के माध्यम से बच्चे अपनी विचाओ की अभिव्यक्ती करते है इसी कडी मे महाविद्यालय छात्र -छात्रा राष्ट्रीय एकता ,पर्यावरण सनरक्षन ,मतदाता ,राष्ट्रीय प्रतिक चिन्हो को बखुबी उकेरा ,अता:इस प्रकार के कार्यक्रम से राष्ट्रीय चरित्र एवं संस्कार विकसित होते है | कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिषठ कार्यक्रम अधिकारी राम मोहन अस्थाना ने किया ,डा.अस्थाना ने कहा कि रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सेवक व सेविकाओ ने विभिन्न रंगो का प्रयोग कर समाज के आपसी भाई चारेएवं सौहार्द बनाये रखने का संदेश दिया है ,इससे इनके विचारो की अभिब्यक्तितथा प्रतिभायेउभरती है तथा व्यक्तित्व का विकास संभव है ,इनमे प्रतियोगिता की भावना जागृत करना ही प्रतियोगिता की मकसदहै कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एस .पी .सिंह ने किया और कहा की कहा कि बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता मे बढ-चढ कर प्रतिभाग करना चाहिये जिससे की उनके अंदर की छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आये, इससे छात्र आत्मनिर्भर बनते है कार्यक्रम का निरीक्षण डा.एस .पी .सिंह ,ब्रजेंद्र सिंह एवं डा.राम मोहन अस्थाना ने छात्रो के द्वारा बनायी गई रंगोली पर प्रश्न किया ,छात्रों ने रंगोली की रंग लाल को वलिदान तथा हरा रंग को हरियाली का बताया , कार्यक्रम के अंत मे डा.उर्मिला सिंह ने आभार व्यक्त किया |इस मौके पर डा.अशेष,के .सी .पाठक ,धिरेन्द्र पटेल , बृजमोहन गुप्ता ,मयंक पाँडेय, सन्दीप सोनी ,शुभम,बाबी देवल,सुप्रिया यादव ,मिनाक्षी ,शनि सिंह सुमन,सौम्या ,अनिता यादव , ,विद्यासागर,पूजामौर्या ,अनुप मौर्य,ज्योति शुक्ला ,शिल्पा ,उमेश,दिपमाला आदि मौजूद थे|

Related

news 1594603111030157120

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item