जेब्रा ने समाजसेवियों के निधन पर जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_465.html
जौनपुर।
सामाजिक संस्था जेब्रा की शोकसभा शुक्रवार को नगर के शहर कोतवाली चौराहे
पर स्थित कैम्प कार्यालय पर अध्यक्ष संजय सेठ की अध्यक्षता में हुई। इस
मौके पर संगठन के प्रत्येक कार्यक्रमों में अपना विशेष योगदान देने वाले
महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल की पत्नी उर्मिला देवी एवं भारतीय स्वर्णकार
समाज के पूर्व अध्यक्ष डा. भइया जी वर्मा के असामयिक निधन पर शोक जताया
गया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये इश्वर से प्रार्थना किया गया।
शोकसभा में राम अधार मौर्य, रविन्द्र कुमार, विजयंत सोंथालिया, अमरनाथ सेठ,
राजकुमार, अनंत श्रीवास्तव, आशीष कुमार, प्रदीप सोनी, मनीष कुमार, अभिषेक
सेठ, अखिल साहू, विनय यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।