सात कनेक्शन काटे, एक लाख रूपए की हुई वसूली
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_462.html
मछलीशहर। विद्युत विभाग ने एसडीओ एम प्रसाद के नेतृत्त्व में नगर के बकाये
बिल की वसूली और कनेक्शन से ज्याद लोड चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
विभाग ने इस दौरान बकाये विद्युत बिल बकाये दारो से एक लाख रूपए की वसूली
की और सात अवैध कनेक्शन काटे। 12 उपभोक्ताओं के विद्युत लोड भार बढ़ाया।
विभाग के अभियान से इस दौरान नगर में हड़कंप मचा रहा। अभियान में इस दौरान
अवर अभियन्ता विकास यादव, लाइनमैन राजेश चौरसिया और विजय यादव मौजूद रहे।