अनिल यादव बनाये गये बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2017/01/blog-post_456.html
जौनपुर।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन महिला
एवं बाल विकास के निर्देशानुसार किशोर न्याय संशोधित अधिनियम 2006 यथा
संशोधित किशोर न्याय अधिनियम 2000 की धारा 29 के अधीन प्राप्त शक्तियों के
प्रयोग करके किशोर न्याय नियमावली 2007 के नियम 91 के अधीन गठित चयन समिति
की संस्तुति पर राज्यपाल जौनपुर में एक बाल कल्याण समिति का गठन करते हैं।
साथ ही अध्यक्ष व सदस्य नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसमें
अनिल यादव को अध्यक्ष एवं सुभाष चन्द्र मिश्र, धनंजय सिंह, ममता
श्रीवास्तव, आनन्द प्रेमघन सदस्य के रूप में नियुक्त किये गये हैं।